Korona की आड़ में ऐसे भी है डाक्टरों के धंधे !

Korona की आड़ में ऐसे भी है डाक्टरों के धंधे !

यह जो समय चल रहा है, आम लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है.इस महामारी में जहा कोरोना से लोग जूझ रहे है और कुछ कोरोना वॉरियर्स अपनी जान पर खेल कर लोगो की जान बचा रहे , उन वॉरियर्स को पूरा देश सलाम करता है।वहीं कुछ ऐसे डॉक्टर है जो कारोना वॉरियर्स बन कर अपने धंधे चला रहे है। जी हां खबर कुशीनगर का है। जहा कुछ डॉक्टर अपने अस्पताल में आए हुए कुछ मरीजों का कोरोना टेस्ट करते है।और कोरोना ना रहते हुए भी उनको कोरोना घोषित कर देते है । और घर वालो को मिलने से मना कर देते, अब उस मरीज को क्वारन्टिन कर देते है, अस्पताल वाले मरीज को कुछ दिन तक कोरोना के नाम पर इलाज करते है और फिर उस मरीज की , किडनी, आई,और बहुत से organs को निकाल कर उस मरीज को मृत घोषित कर देते है। घर वालों को,अस्पताल वाले कहते है कि इनको कोरोना से मृत्यु हो गई है और इनका दाह संस्कार कर दीजिए। बाद में पता चलता ही की इस मरीज के शरीर से ब्लड निकलता है। आप सोचिए जिस मरीज को कोरॉना हुआ है उसके organs किस काम के होंगे । यहां तक की घर वालो को पता नहीं चलता है। ये मामले ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ज्यादा हो रहा है। हम उन अस्पतालों के नाम नहीं ले सकते लेकिन ये मामले कुशीनगर में कई बार हो चुके है । हमारी टीम को अभी कुछ खास सबूत नहीं मिला है। इस पोस्ट को लिखने का मतलब यही बनता है कि आप लोग सावधान हो जाए और खुद को अलर्ट पर रखे ।इस पोस्ट को लोगो के अधिक से अधिक शेयर कर दे ताकि सब लोग अलर्ट हो जाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

‘Ajmer Rape case story1992 in India’ college girls

क्या फिल्मी हस्तियां भी मनरेगा में काम कर रहे है ?

प्याज की कीमतों में हो सकती है गिरावट