प्याज की कीमतों में हो सकती है गिरावट
आज कल महगांई तो है कि लोग कही आने जाने तक कतराते है, पर अगर महंगाई आपके खाने पर पड़े तो बड़े बड़े लोगों की जेब ढीले हो जाते हैं। और इस समय की महंगाई से सभी के घर के भोजन का जायका ही बदल गया है। दरसअल हम बात कर रहे है प्याज की जिसकी कीमत 5G की स्पीड से आसमान को छू रही हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है प्याज की कीमत में थोड़ी सी लगाम लग सकती हैं। ये है बात - अफगानिस्तान से आयात हुई 54 ट्रक प्याज दरअसल वाघा सीमा मार्ग 31 अक्टूबर को अफगानिस्तान से प्याज के कुल 54 ट्रक इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पहुंचे थे। वाघा रास्ता आंतरिक सीमा पार कर अफगानिस्तान से प्याज के 54 ट्रक भारत आए। इसके अलावा ड्राइव फ्रूट के 20, मुल्ती के चार और जड़ी-बूटी का एक ट्रक भी भारत आया। प्याज के रिकॉर्डिंग में दिल्ली के एक और अमृतसर के दो व्यवसायों के बीस ट्रक भी शामिल थे। कहते हैं कि इन कारोबारियों को ICP से माल उठवाने में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या आ रही थी, जिसके कारण आज उन्होंने अफगानिस्तान से उनके लिए वाघा रास्ता भेज दिया प्याज के 20 साल की अनल रोडिंग करवाने से इन्कार कर दिया। बताया जा रहा...